करियर

बंपर भर्तियां : ​​MCL में निकली बम्पर भर्तियां, इस आधार पर होगा चयन

जॉब डेस्क। नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने विभिन्न पद पर आवेदन करने के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अभियान के जरिए 295 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमसीएल की आधिकारिक साइट mahanadicoal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2023 तय की गई है. इस अभियान के माध्यम से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड में जूनियर ओवरमैन के 82 पद, खनन सरदार के 145 पद और सर्वेयर के 68 पद पर भर्ती की जाएगी. ये अभियान अलग-अलग पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. जिसके लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग तय की गई. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.

 

 

ऐसे होगा चयन : इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि भर्ती के लिए कोई व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित नहीं किया जाएगा. सीबीटी में बहुविकल्पीय जवाबों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे और गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन भी नहीं होगा. इसके अलावा सवाल पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों में होगा.

 

 

 

इतना देना होगा आवेदन शुल्क : भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के तहत सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये 180 रुपये के जीएसटी का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / ईएसएम / महिला उम्मीदवारों / कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से कर सकते हैं.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button