छत्तीसगढ़बीजापुर

प्राथमिक स्तर मजबूत होने से ही सभी छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा : राणा

बीजापुर। जिला मुख्यालय के नगर पालिका वार्ड 1 शहीद बुधवार राणा नगर वार्ड में सोमवार को प्राथमिक शाला पनारा पारा में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्योंं एवं विशेष अतिथि पार्षद नंदकिशोर राणा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक बोरला कृष्णा राव बताया कि जिसमें शाला से संबंधित विषय जैसे रीड एलाग अर्धवार्षिक परीक्षा बच्चों की नियमित उपस्थिति उनके स्तर सुधार साफ -सफाई शाला में पेयजल की व्यवस्था और साथ ही साला में बच्चों को स्थानीय भाषा में विचार अभिव्यक्ति के अवसर देना आदि विषयों के साथ साथ आगामी गणतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन में आवश्यक गतिविधियां जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता खेलकूद मेहंदी प्रतियोगिता आदि के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया साथ ही बताया कि बैठक में पार्षद द्वारा बच्चों की पढ़ाई एवं उनके स्तर पर विशेष जानकारी ली और कैसे बच्चों के स्तर में सुधार किया जा सकता है। इस पर उन्होंने समिति एवं वार्डवासियों के नवयुवकों को शाम को मोहल्ले में पढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया था साथ ही उन्होंने साला में आवश्यक भौतिक संसाधनों की भी जानकारी ली और उनके द्वारा विद्यालय को 10 कुर्सियां तत्काल देने की घोषणा की शाला परिवार एवं उपस्थित सभी लोगों ने पार्षद जी को धन्यवाद दिया।

 

 

पालकों की हर महीने रखें बैठक : पार्षद नंदकिशोर राणा ने विद्यालय प्रबंधक समिति व पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्तर मजबूत होने से ही सभी छात्र छात्राओं भविष्य उज्जवल होगा इसलिए सभी पालकों को हर महीने की बैठक में आकर छात्र-छात्राओं के गतिविधि को शिक्षकों को बताना है तभी छात्र-छात्राएं सफ ल हो पाएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से शाला के अध्यक्ष धन सिंह राणा, नंदकिशोर राणा, पार्षद राम सिंह राणा, सुकरू साहनी, मोहन कडिय़ामी, दिलीप साव, रितु पोडियामी, अनीता मांझी, रवीना खान, संदीप यालम, मंगलदाई राणा, भानमती राणा, लक्ष्मीकांता, विनोद गोटे, आनंद गोटे, लक्ष्मी भोगाम, ज्योति नेताम, चंद्रकला राणा, इंदिरा समरथ, सुमित्रा वर्मा, पुष्पा यालम, रामेश्वरी साहनी, पुष्पा गुप्ता, चिमरी मंडावी, सुरेंद्र उददे, वेदवती कडिय़ामी, संस्था के शिक्षक अनुसूईया लहरी, बोरला कृष्णा राव, रूपधर, समरथ व शाला परिवार एवं उपस्थित सभी लोगों ने पार्षद को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

इंडिया गठबंधन का पीएम दावेदार किसे बनाना चाहिए?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button