छत्तीसगढ़सुकमा

नक्सलगढ़ में जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल : भगवान बनकर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने पहुंचाया अस्पताल

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ सुकमा में तैनात सुरक्षाबलों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल, जिले के अति नक्सल प्रभावित ग्राम पोटकपल्ली में तीव्र प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए महिला के पति ने सीआरपीएफ व कोबरा के अधिकारी से मदद मांगी। जिसके बाद तत्काल सहायता प्रदान करते हुए उक्त प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को भद्राचलम अस्पताल ले जाया गया। महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जहां अभी जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं सीआरपीएफ की मदद के लिए पीड़िता के पति ने सीआरपीएफ का आभार व्यक्त किया। कहा कि सीआरपीएफ के मदद मिलने से वे अपनी पत्नी को समय पर अस्पताल पहुंचे और सुरक्षित प्रसव संभव हो पाया।

पोटकपल्ली गांव में स्थित सुरक्षा बल कैंप में तैनात कोबरा 208, सीआरपीएफ 212 बटालियन तथा एसटीएफ के द्वारा एक प्रेरणादायी मानवतापूर्ण कार्य किया। शनिवार की सुबह पोटकपल्ली गांव के ग्रामीणों द्वारा सुरक्षाबल कैंप पोटकपल्ली में सूचना दी गई कि गांव की ही रहने वाली महिला वेट्टी माया पत्नी भीमाराम वेट्टी जो कि गर्भवती थी। जिसे सुबह ही तीव्र प्रसव पीड़ा प्रारम्भ हुई। इस परिस्थिति में महिला के पति सहित ग्रामीणों द्वारा तत्काल माया को चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने और आपात स्थिति होने के कारण सहयोग की गुहार लगाई। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कैंप में उपस्थित  कमांडेंट 208 कोबरा के दिशा निर्देशन में कैंप में उपस्थित 208 कोबरा के चिकित्सा अधिकारी राजेश पुट्टा एवं उप कमांडेंट राजेंद्र सिंह सहित एक मेडिकल टीम तत्काल ही आवश्यक चिकित्सकीय सहायता से लैस होकर पोटकपल्ली गांव में प्रसव पीड़ित महिला के घर पहुंची। चिकित्सा अधिकारी 208 कोबरा  द्वारा महिला को तत्काल दवाओं के माध्यम से स्थिरता देने के पश्चात निकटतम अस्पताल में प्रसव करने की सलाह दी। जिस पर कोबरा 208 कमांडेंट जितेंद्र कुमार ओझा ने तत्काल ही  उपमहानिरीक्षक रेंज कोंटा एसके राय को इस मामले में सूचित किया तथा उनके दिशा निर्देश पर तत्काल ही एक सिविल वाहन की व्यवस्था की एवं एक सुरक्षा दस्ते की निगरानी में सिविल वाहन में प्रसव पीड़ित महिला को भद्राचलम स्थित सिविल अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान मार्ग में तत्काल अस्पताल पहुंचने के लिए कोबरा 208, एसटीएफ तथा सीआरपीएफ द्वारा आवश्यक उपाय किए गए। अस्पताल में पहुंच कर वेट्टी माया ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। उक्त सहायता के लिए वेट्टी माया के परिवार सहित पूरे पोटकपल्ली ग्रामवासियों तथा भद्राचलम अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा भी कोबरा 208, एसटीएफ, सीआरपीएफ के द्वारा त्वरित सहायता प्रदान करने तथा मानवता को प्राथमिकता देने के लिए सराहाना की।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button