कांकेरक्राइमछत्तीसगढ़

तस्करों पर शिकंजा : 12 लाख रुपए की बेशकीमती दुर्लभ वन्यजीव की तस्करी करते पति-पत्नी और दामाद सहित पांच गिरफ्तार

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में पैंगोलिन की तस्करी करते वन विभाग की टीम ने पति-पत्नी और दामाद सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पैंगोलिन का सौदा 12 लाख रुपये में किया था। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी उसे किसी बेचने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पैंगोलिन एक किसान के खेत में पहुंचा था। जिसे आरोपियों पकड़कर रख लिया और उसका सौदा कर दिया।  

जानकारी के मुताबिक, कोयलीबेड़ा के गांव कतरूकुरूषबोड़ी निवासी किसान सहदूराम और उसकी पत्नी दसरी बाई ने खेत में मक्का बोया है। कुछ दिन पहले उसके खेत में एक पैंगोलिन पहुंच गया। उसे देख किसान सहदूराम ने पकड़ लिया और घर में रख लिया। भोजन के तौर पर दंपती उसे अंडे दे रहे थे। इसके बाद पैंगोलिन के बारे में उन्होंने सुकमा के पालारास निवासी अपने दामाद देवानंद को जानकारी दी। पैंगोलिन के बारे में सुनकर आरोपी देवानंद ने उसे बेचने की साजिश रची। इस साजिश में अपने दो साथी राजेंद्र राजपूत और धनवीर को भी शामिल किया। तीनों पैंगोलिन लेकर कार से भानुप्रतापपुर की ओर निकले। इस बीच वन विभाग को सूचना मिल गई और उन्होंने ग्राहक बनकर आरोपियों से संपर्क किया। साथ ही एक टीम ने आरोपियों का पीछा शुरू किया। वे खंडी नदी के पास पहुंचे थे कि टीम ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया। 

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button