देश

चक्रवाती तूफान मैंडूस ने मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, छत्तीसगढ़ में भी बदला मौसम

रायपुर। चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ का तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई इलाकों में असर देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के कई जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, चक्रवात मैंडूस तट को पार कर गया है. यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, इसलिए उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में 55-65 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल रही है. इस तूफान के असर से छत्तीसगढ़ का मौसम भी बदल गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से में हल्के बादल छा गये हैं। इसकी वजह से दिन का तापमान भी काफी कम हो गया है। शनिवार सुबह 11.30 बजे तक रायपुर का तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस मापा गया था। रायपुर में 3.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा भी चल रही है। अंबिकापुर में अभी का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है। वहां हवा नहीं चल रही है, लेकिन नमी का स्तर 84% तक पहुंच गया है। पेण्ड्रा रोड का तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। अभी बिलासपुर सबसे गर्म जगह है। वहां सुबह 11.30 बजे का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। वहां 5.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को दिन भर बादल छाये रहने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बस्तर-दुर्ग संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में केंद्रित रह सकता है। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभव है। बताया जा रहा है, बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर बुंदाबादी हुई है। हालांकि अभी तक बरसात कहीं रिकॉर्ड नहीं हुई है।

 

 

 

भारी बारिश का अलर्ट जारी : आज यानी 10 दिसंबर को मौसम विभाग ने उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही 11 दिसंबर को तेज बारिश होने की आशंका जताई है. इसे देखते हुए स्कूल कॉलेजों की छुट्‌टी कर दी गई है. मौसम विभाग ने तूफान के मद्देनजर कई इलाकों में पहले से ही रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान की तबाही के बीच चेन्नई में सुरक्षा और बचाव कार्यों के लिए करीब 16 हजार पुलिसकर्मी और 15 सौ होमगार्ड को तैनात किया गया है. इसके साथ ही तमिलनाडु आपदा मोचन बल के 40 सदस्यों सहित जिला आपदा मोचन बल की टीम के 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. ‘मैंडूस’ अरबी भाषा का एक शब्द है और इसका अर्थ है खजाने की पेटी (बॉक्स) और यह नाम संयुक्त अरब अमीरात द्वारा चुना गया था

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button