

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में स्थापित नवीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैम्प नम्बी 196 बटालियन द्वारा नवस्थापित कैम्प में सिविक एक्शन कार्यक्रम के साथ मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। ग्रामीणों को उनकी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान जैसे कंबल, दर्री, मच्छरदानी, सोलर लैंप, युवाओं को खेलकूद की सामग्री फु टबॉल, वॉलीबॉल इत्यादि एवं महिलाओं को बर्तन व साडिय़ां वितरित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर के डॉक्टर विकास (बीएमओ) एवं मेडिकल स्टाफ तथा 196 बटालियन के पैरामेडिकल स्टाफ ने स्थानीय ग्रामीणों को आवश्यक चिकित्सा परामर्श एवं दवाइया वितरित की गई। इसी क्रम में नवीन केरिपु बल कैम्प पुसनार 85वी बटालियन द्वारा पुसनार में मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों को नि:शुल्क चिकित्सीय सुविधा उपलब्घ कराई गई ।
Live Share Market