खेल

केएल राहुल की जगह लेने के लिए तैयार हैं ये प्लेयर्स, बस मौके का इंतजार!

खेल डेस्क। भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल का फॉर्म टीम इंडिया के लिए टेंशन का सबब बन चुका है. केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से फ्लॉप रहे ही, साथ ही बांग्लादेश दौरे पर भी उनका फॉर्म खराब रहा. दो टेस्ट मैचों में वह कप्तानी के साथ-साथ बैटिंग में भी फेल रहे. केएल राहुल लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब केएल राहुल की टेस्ट और टी20 टीम से छुट्टी होती दिख रही हैं. ऐसे कई प्लेयर हैं जो केएल राहुल की जगह लेने के दावेदार हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय टीम में राहुल की जगह ले सकते हैं…शुभमन गिलशुभमन गिल : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा के पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करने की संभावना है. ऐसे में रोहित के साथ शुभमन गिल का ओपनिंग कॉम्बिनेशन भारतीय टीम के लिए कारगर साबित हो सकता है. शुभमन गिल ने बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट में शतक भी लगाया है और वह फॉर्म में चल रहे हैं. गिल और रोहित पहले भी टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कर चुके हैं.संजू सैमसन संजू सैमसन : विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. संजू सैमसन टी20 में बतौर ओपनर केएल राहुल का बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन ने चार मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 26.25 की औसत और 164.06 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं. संजू वनडे क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में भी केएल राहुल का विकल्प हो सकते हैं.

ईशान किशन

 ईशान किशन : ईशान किशन टी20 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल की जगह लेने के बेस्ट कैंडिडेट हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.45 की औसत से 589 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश दौरे पर तीसरे वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा था. इससे पता चलता है कि उनमें टी20 के साथ ही वनडे क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है.

ऋतुराज

ऋतुराज गायकवाड़ : महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने चार शतक लगाए थे. यूपी के खिलाफ मुकाबले में तो ऋतुराज ने एक ओवर में सात छक्के उड़ा दिए थे. मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋतुराज ने बढ़िया खेल दिखाया था. ऋतुराज गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में राहुल का सॉलिड विकल्प हो सकते हैं.

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button