

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ बीजापुर जिले के संतोषपुर आंगनबाड़ी केंद्र में नक्सलियों द्वारा संगठन से संबंधित कई बातों को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र स्कूलपारा की दीवारों में लिखा गया है। दीवार पर जो पिछले 3 महीनों से हैं। जब मीडिया की टीम गांव पहुंची और देखा कि जहां छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र आ रहे हैं उस आंगनबाड़ी केंद्र के पहले दीवाल पर नक्सलियों द्वारा अपने बलिदान दिवस बिहार और झारखंड के कनेक्शन पुलिस के गोरिल्ला वार ड्रोन हमला को लेकर कई बातें लिखी हुई है । इस संबंध में जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी देखरेख का काम ग्राम पंचायत संतोषपुर सरपंच और सचिव का है । जिसे कई बार हमने सूचना दे दी है परंतु 3 महीना होने को है अब तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। सरकारी भवन में नक्सलियों के द्वारा अपने संगठन के बारे में लिखी हुई है बाते बताती हैं कि गाँव मे संगठन कि ज्यादा और सरकारी तंत्र के कम चलती है। इसे संबंध में जब कई लोगों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि सरपंच सचिव की उदासीनता के चलते 3 महीने होने को है अब तक पुताई नहीं हो पाई है। इस संबंध में जब सरपंच संतोषपुर रुपा लेकाम से फोन (7489529665) पर चर्चा की गई तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। सरपंच पति के द्वारा समय नहीं मिलने का हवाला देते हुए कहा कि समय नहीं है जब समय मिलेगा तब पुताई किया जाएगा।