

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आज एक अहम अपेक्स काउंसिल की मीटिंग होने वाली है. यह बैठक सुबह 11 बजे वर्चुअली होगी. भारतीय टीम का हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन रहा था. टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारी थी. तभी से माना जा रहा है कि टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा सकता है. कप्तान के अलावा कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी बड़ा अपडेट आ सकता है. द्रविड़ की कोचिंग पर भी खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में इस बीसीसीआई की बैठक में इन दोनों ही मामलों को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भारतीय टी20 टीम का फुलटाइम कप्तान बनाया जा सकता है. भारतीय टीम को अगली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ घर में ही खेलनी है. इस सीरीज से ही पंड्या को कप्तानी का चार्ज दिया जा सकता है. ऐसे में बीसीसीआई की मीटिंग में यह कप्तानी और कोच वाला मामला काफी अहम होने वाला है. इनके अलावा बीसीसीआई को नई सेलेक्शन कमेटी भी नियुक्त करनी है. ऐसे में इस मीटिंग में इसको लेकर भी बड़ा फैसला आ सकता है. साथ ही अगले साल के लिए भारतीय क्रिकेटर्स के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का भी ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में देखना ये भी होगा कि नई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से कौन बाहर हो सकता है और किस नए प्लेयर को इसमें जगह मिल सकती है.