खेल

आईपीएल ऑक्शन : इंग्शिल व कंगारू खिलाडिय़ों पर हुई पैसे की बारिश, सैम करन, हैरी बू्रक, ग्रीन, बेन स्टोक्स के बाद निकोलस पूरन पर धनवर्षा, पांचों पर 82 करोड़ खर्च

खेल डेस्क। आईपीएल 2023 के लिए शुक्रवार को कोच्चि में मिनी नीलामी हुई। इस नीलामी में जाने-पहचाने स्टार खिलाडिय़ों पर जमकर पैसे की बारिश हुई। खासकर फ्रेंजाइजी ने इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाडिय़ों का जलवा देखने को मिला। इंग्लैंड के सैम कुरेन ने इतिहास रच दिया है। सैम को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही सैम आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं। कुरेन ने मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। वहीं बेन स्टोक्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये अदा किए। वहीं वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलश पूरन के लिए गुजरात टाइंटस ने 16 करोड़ रुपए खर्च किए। वेस्टइंडीज के हरफनमौला जेसन होल्डर को राजस्थान ने 5 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च कर अपने साथ जोड़ा। नीलामी के शुरुआती सेट में इंग्लिश बल्लेबाज हैरी बू्रक का जलवा देखने को मिला। बू्रक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल की भी लॉटरी लग गई। मयंक को सनराइजर्स ने ही 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है।

Live Share Market
 

जवाब जरूर दे 

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button